Free Annapurna Food Packet Scheme 2023: राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा हाल ही में Free Annapurna Food Packet Scheme 2023 की शुरुआत की है। जिन परिवारों का नाम फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में शामिल हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान में Annapurana Food Packet Yojana List के अनुसार राज्य के तकरीबन 1 करोड़ परिवारों को हर महीने फ्री फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे। Free Annpurna Food Packet Yojana Scheme 2023 की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Free Annapurna Food Packet Scheme 2023

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan in Hindi

योजना का नामफ्री फूड पैकेट योजना
योजना शुरूमुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े हुए परिवार
वर्ष2023
आर्टीकलAnnapurna Food Packet Yojana 2023
उद्देश्यमुफ्त में फूड पैकेट देना
हेल्पलाइन नंबर1800-180-6030, 14445

Free Annapurna Food Packet Yojana 2023 Rajasthan

बढ़ती महंगाई को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की है। इस फूड पैकेट योजना में लाभार्थियों को 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर और 100 ग्राम धनिया पाउडर वितरित किया जाता है। Free Annpurna Food Packet Yojana Scheme 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन, Eligibility व अन्य जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Free Annapurna Food Packet Scheme 2023 योजना में दी जाने वाली सामग्री

  • 1 किलो दाल
  • 1 किलो चीनी
  • 1 किलो नमक
  • 1 लीटर खाद्य तेल
  • 100 ग्राम मिर्च पाउडर
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर
  • 100 ग्राम धनिया पाउडर

यह भी पढ़ें:Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam: गाड़ी नंबर से किसी भी गाडी के मालिक का नाम कैसे पता करें

फ्री फ़ूड पैकेट केवल इन्हें ही मिलेगा Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Eligibility

राज्य का मूल निवासी ही योजना के पात्र होगे।
राज्य के जो भी नागरिक NFSA के तहत लिस्ट में होंगे उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
योजना का लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति परिवार का मुखिया होना चाहिए।
लाभार्थी राशन कार्ड धारी होना चाहिए।
इस योजना के तहत आवेदक निम्न आय वर्ग (Low Income Group) का होना आवश्यक है।

अन्नपूर्णा योजना कैसे प्राप्त करें? Annapurna Food Packet Yojana Registration

  • राजस्थान मुफ्त फूड पैकेट योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी करवा लेनी है, उसके बाद सरकार के द्वारा स्थापित महंगाई राहत कैंप में जाना है।
  • महंगाई राहत कैंप में जाने के बाद आपको योजना का एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है।
  • फूड पैकेट योजना का एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करने के बाद अपने दस्तावेज के आधार पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को निर्धारित जगह में आपको दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को सही से भर लेने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को साथ में अटैच करना है और दस्तावेज पर अपने सिग्नेचर करने हैं अथवा अंगूठे का निशान लगाना है तथा एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निर्धारित जगह में अपने पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को भी चिपका देना है।
  • अब आपको तैयार एप्लीकेशन फॉर्म को महंगाई राहत कैंप में मौजूद कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
  • फूड पैकेट योजना में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan List

Official Websitehttps://mrc.rajasthan.gov.in/
TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link

राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का दूसरा नाम क्या है?

फ्री फूड पैकेट योजना का दूसरा नाम अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना है।

अन्नपूर्णा योजना कब से प्रारम्भ हुई ?

राजस्थान में अन्नपूर्णा योजना अगस्त 2023 से प्रारम्भ कर दी है।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना कब चालु होगी ?

गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू कर दी गई है।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का नारा क्या है ?

‘कोई भूखा न सोए’ ये अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का नारा नहीं बल्कि किसी भी सरकार की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का पैमाना है। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना एक संकल्प है, एक प्रण है, एक वचन है।

Leave a Comment