Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam: गाड़ी नंबर से किसी भी गाडी के मालिक का नाम कैसे पता करें

यदि आपके पास किसी गाड़ी का नंबर है और आप उस गाड़ी की पूरी डिटेल मालूम करना चाहते हैं तो आप उस गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की पूरी डिटेल घर बैठे निकाल सकते है। आपको बता दे की किसी भी गाड़ी की डिटेल दो तरीकों से निकाली जा सकती है ये दोनो तरीके इस आर्टिकल में नीचे दिए गए है। यदि आपको भी किसी Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam पता करना है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

जी हा दोस्तो अब आप घर बैठें किसी भी वाहन की डिटेल आसानी से चेक कर सकते है। हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी से आप जान पाएंगे की गाड़ी के मालिक कोन है? गाड़ी किस RTO के अंदर रजिस्टर है? इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन डेट, इंश्योरेंस व फिटनेस इत्यादि के बारे में आप मात्र अपने मोबाइल से जान सकते है। जैसा कि आपको बताया गया है की Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam दो तरीकों से जान सकते हैं इनमे से एक तरीका एमपरिवहन ऐप और दूसरा ऑफिशियल वेबसाइट

  1. ऑफिशियल वेबसाइट
  2. एमपरिवहन ऐप

यह भी पढ़ें:- Free Bed Scholarship Registration 2023: बी.एड करने के लिए सरकार देंगी ₹50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, जाने क्या है पूरा प्रोसेस

Mparivahan App se Gadi ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Malum Kare

Mparivahan एप्लीकेशन से गाड़ी की सभी डिटेल निकालने का प्रोसेस इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Mparivahan App डाउनलोड करना होगा। जिसका लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर RC के विकल्प को चुनना होगा।
  • यहां आपको गाड़ी सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा। इसमें आपको गाड़ी के नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास नया पेज ओपन होगा जिसमे गाड़ी की सभी डिटेल ओपन होगी।
  • इस पूरे प्रोसेस से आप Mparivahan App से किसी भी गाड़ी की डिटेल आसानी से चेक कर सकते है।

Website Se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

यदि आप आधिकारिक वेबसाइट से गाड़ी की डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको Parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपको गाड़ी के नंबर और वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करना है।
  • इतना करने पर आपके सामने उस गाड़ी की पूरी डिटेल आपके सामने ओपन हो जाएगी।

Vehicle Owner Name by Vehicle Number

mParivahan App LinkDownload App
Official Websiteparivahan.gov.in/
TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam -निष्कर्ष

इस पुरे आर्टिकल का मुख्य निष्कर्ष- आप घर बैठें किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता दो तरीको से चेक कर सकते है। जिनकी डिटेल इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक दे दी गई है। उम्मीद है आपको इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप भी घर बैठें गाड़ी की डिटेल आसानी से निकाल सकेंगे। ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए जुड़ें रहे।

गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाना App ?

जी हाँ दोस्तों आप भी MParivahan App से किसी भी गाडी के नंबर से मालिक का पता लगा सकते है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दे दी गई है

Gadi ke Number Se Detail Nikale

किसी भी गाडी के नंबर से गाड़ी की डिटेल निकालने के दो तरीकें इस आर्टिकल में शेयर किये गए है इन दोनों तरीको से गाडी की डिटेल आसानी से अपने मोबाइल से निकाल सकेंगे

गाड़ी नंबर सर्च नाम online

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम ऑफिसियल वेबसाइट और MParivahan एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन सर्च कर सकते है

Leave a Comment