RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023 दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rajuvas AHDP Counselling 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान वेटरिनरी एवं एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा हेतु प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है। Rajuvas Animal Husbandry Diploma Fees, Eligibility, Age Limit etc. की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023

Veterinary 2 Year Diploma Form Date 2023-24

दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू किया जा चुके हैं। सभी विद्यार्थी Rajuvas AHDP के लिए 18 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान वेटरनरी और एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन की पीडीएफ नीचे से टेबल में उपलब्ध करवा दी गई है। Rajuvas AHDP Counselling 2023 की नई जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहें। ताकि इस डिप्लोमा कोर्स को लेकर यूनिवर्सिटी द्वारा नया अपडेट जारी होने के सूचना आप सभी को तुरंत प्राप्त कर सके।

RAJUVAS 2 Year Diploma Overview

विभाग का नामRajasthan Veterinary and Animal Sciences University Bikaner
कोर्स का नामAnimal Husbandry Diploma Course Session 2023-24
वर्ष2023
प्रवेश का माध्यममेरिट के आधार पर
आवेदन प्रक्रियाOnline
कुल महाविद्यालयों की संख्या100
आवदेन की अंतिम तिथि18 नंवबर 2023
कोर्स की अवधि2 Years Animal Husbandry Diploma 2023

यह भी पढ़ें:- Free Scooty Yojana 2023 फ्री स्कूटी योजना के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास को मिलेगी फ्री स्कूटी

Rajuvas AHDP Counselling 2023

राजूवास एनिमल हाउसबैंड्री डिप्लोमा कोर्स के लिए विश्वविद्यालय के संघटक एवं संबंधता प्राप्त 100 सरकारी तथा निजी संस्थानों में प्रेवश दिया जाएगा। इस डिप्लोमा कोर्स के लिए निजी संस्थानों में प्रबंधक कोटे की 15% सीटों पर संबंधित संस्थाओं द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। AHDP कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद विश्विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस काउंसलिंग की नई अपडेट हमारे द्वारा जल्द ही दे दी जाएगी।

Rajuvas Animal Husbandry Diploma Eligibility

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
या समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय (with Biology/Agri.Biology/Agri. Zoology & Agri. Botany / Zoology & Botany as one of the optional subjects) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
(1) भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल। ( 2 ) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर। अन्य किसी अवैधानिक, स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।

Rajuvas Animal Husbandry Diploma Fees

Gen, OBC, EWSRs. 1500/-
SC, ST, PwDRs. 1500/-
Mode of PaymentOnline

Important Links

Official Websiterajuvas.org/
Official NotificationDownload PDF
TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा के लिए ऑनलाइन आवेदन rajuvas.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

राजूवास एनिमल हाउसबैंड्री डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 नंवबर 2023 निर्धारित की गई है

Leave a Comment