PMKVY 4.0 फ्री ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट और ₹8000 नक़द पाने के लिए जानकारी देखें PMKVY 4.0 Online Registration 2023

देश के नागरिकों और छात्र-छात्राओं के लिए भारत सरकार PMKVY 4.0 Online Registration 2023 योजना लेकर आई है जिसको आवश्यक कौशल विकास और आत्मनिर्भर भविष्य निर्माण के लिए शुरू किया गया है जिसका नाम PMKVY रखा गया हैं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से PMKVY 4.0 योजना के 4th चरण के नामांकन जल्द शुरू किए जायेंगे। PMKVY 4.0 Registration 2024 को प्रधानमंत्री जी द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट+₹8000 दिए जाएंगे। इस आर्टिकल में PMKVY 4.0 योजना की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

PMKVY 4.0 Online Registration 2023

PMKVY 4.0 Registration 2024 के बारे में जानकारी

PMKVY 4.0 योजना के तहत देश कुशल युवाओं के लिए कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे लगभग 40 तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग दी जा रही है। युवा अपनी इच्छानुसार PMKVY 4.0 Registration 2024 पाठ्यक्रम का चुनाव कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन शुरु, आवेदन प्रक्रिया यहां देखें PM Scholarship Yojana 2023-24

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य तथा शहर में PMKVY 4.0 योजना के प्रशिक्षण केंद्र खुलवा रखे है। जिसमे युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2024 के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है। जो भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था को कुशल और विकासशील युवाओं के नेतृत्व में बागडोर देती है। ताकि युवा आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण कर सकें।

PMKVY 4.0 Online Registration 2023 Last Date

योजना का नामPM Kaushal Vikas Yojana 2024
योजना शुरु केंद्र सरकार
योजना का उद्देश्यदेश के युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा/युवतिया
Version/चरणPMKVY 4.0 Registration 2024
योजना शुरु 15 July 2015
ट्रेनिंग बेच पार्टनर्स की संख्या32,000
ट्रेनिंग के क्षेत्रों की संख्या40
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Registration Timing3 Months/ 5 months/ 1 Year

PMKVY 4.0 Registration 2024 की विशेषता और लाभ

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए PMKVY 4.0 Registration 2024 को शुरु किया गया हैं। इस योजना के अंतर्गत 2020 तक 1.20 करोड़ भारतीय युवाओं को प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0 Registration 2024) के अंतर्गत 3 महीने, 6 महीने एवं 1 साल का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है और प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है, जिससे कि इन सभी लोगों को रोजगार मुहैया होता है।

वर्तमान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से 1.40 करोड़ से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। PMKVY 4.0 Registration 2024 में युवाओं को उनकी योग्यता के और पसंदीदा कार्य के आधार पर प्रशिक्षित दिया जायेगा। आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोज़गार प्राप्त कर सकते हों।

PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 क्या है?

PMKVY के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाती है।

  • पीएमकेवीवाई ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट और उसके साथ 8 हजार रूपए भी दिए जाते हैं।
  • इस योजना को 2015 में PM द्वारा शुरु की गई थी।
  • 1 फरवरी 2023 को, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अगले 3 वर्षों के भीतर लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए PMKVY 4.0 Registration 2024 चरण शुरु किया गया हैं।
  • PMKVY प्रशिक्षण से देश में बेरोजगारी में भी कमी आएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण में बहुत से कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जाता है ।, PMKVY 4.0 Registration 2024 साथ में कोर्स समाप्त होने के बाद युवाओं को प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाती है। आप इच्छानुसार मनपंदिदा प्लेसमेंट ले सकते हैं।
  • पीएमकेवीवाई योजना के क्रियान्वयन से रोजगार सृजन होगा
  • आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आगे दी गई है।
  • सरकार निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी जिससे उन नागरिकों को नौकरी पाने में मदद मिलेगी।
  • फ्री प्रशिक्षण के साथ सर्टिफिकेट और ₹8000 की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

PMKVY 4.0 Online Registration 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (OTP)
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट (मार्क सीट, डिग्री)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़ें:- अपने खेत की तारबंदी कराने हेतु पूरा पैसा देगी सरकार, जानें पुरी डिटेल: Tarbandi Yojana Registration 2024

PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 के अंतर्गत आने वाले ट्रेनिंग कोर्सेस

  1. बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  3. निर्माण कोर्स
  4. सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
  5. स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  6. आईटी कोर्स
  7. रबर कोर्स
  8. एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स
  9. माइनिंग कोर्स
  10. लाइफ साइंस कोर्स
  11. स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
  12. हॉस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
  13. सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  14. रिटेल कोर्स
  15. पावर इंडस्ट्री कोर्स
  16. आयरन तथा स्टील कोर्स
  17. जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
  18. ग्रीन जॉब कोर्स
  19. फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  20. लीठेर कोर्स
  21. हॉस्पिटेलिटी कोर्स
  22. टूरिज्म कोर्स
  23. लॉजिस्टिक्स कोर्स
  24. फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
  25. प्लम्बिंग कोर्स
  26. कृषि कोर्स
  27. मोटर वाहन कोर्स
  28. भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
  29. निर्माण कोर्स
  30. परिधान कोर्स

PMKVY Registration For Training Center का पता करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री कौशल विकास सेंटर का पता करने के निर्देश निचे दिए गए है।

  • सबसे पहले आपको PMKVY 4.0 Online Registration 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर है।
  • अब आपके सामने homepage खुलकर आयेगा जहां से “Find Training Centre” टैग पर click करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपको search by sector, search by job role ,या search by location में से किसी एक का चयन करके पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर click करना होगा।
  • जैसे ही आप submit के बटन पर click करेंगें तो आपके सामने “PM KVY Training Centre” से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

PMKVY 4.0 Online Registration Kaise Kare

PMKVY 4.0 में आवेदन करने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है। PMKVY 4.0 Online Registration 2024 इस स्टेप के माध्यम से आप आसानी से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

pm
  • सर्वप्रथम आवेदक को PMKVY की आधिकारिक वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करना होगा।
  • उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Link का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन में से Skill India के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Register as a Candidate का ऑप्शन दिखाई देगा
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Basic Details, Second Location Details, Third Preferences of Training Sector, Fourth Associated Program सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  • उसके बाद संपूर्ण जानकारी भरे के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • पंजीकरण फॉर्म के सफल जमा होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। PMKVY 4.0 Online Registration 2023 लॉगिन करने के लिए आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको user name देते हुए पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन को क्लिक करने पर आपके सामने स्किल इंडिया योजना ने रजिस्ट्रेशन सबमिट दिखाई दे जाएगा।

PMKVY 4.0 Online Registration 2023 Apply Online

Official Websitewww.pmkvyofficial.org/
PMKVY 4.0 RegistrationRegistration Now
Join TelegramJoin Now
Join WhatsappJoin Now
Check Latest Govt. Jobssarkarifreeyojana.in/

PMKVY 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु सम्पूर्ण प्रोसेस एवं ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दिया गया है।

PMKVY 4.0 सरकार ने कब लॉन्च किया?

सरकार ने 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 सरकार ने शुरू की है।

2 thoughts on “PMKVY 4.0 फ्री ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट और ₹8000 नक़द पाने के लिए जानकारी देखें PMKVY 4.0 Online Registration 2023”

  1. I need to to thank you for this good read!! I certainly loved every bit of
    it. I’ve got you saved as a favorite to check out new things you

    Reply

Leave a Comment