Notebook Making Work From Home Job: कमाए 25 से 30 हजार रुपए नोटबुक मेकिंग से हर महीना

देश में बेरोजगारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बेरोजगार युवा वर्क फ्रॉम होम की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में Notebook Making Work From Home Job लेके आए है, जिससे आप महीने के 25 से 30 हजार रूपए कमाने के साथ-साथ अपना करियर बना सकते है। यदि आप बेरोजगार युवा है और जॉब की तलाश कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होने वाला है। जी हां दोस्तो आप घर बैठे नोटबुक मेकिंग या अन्य उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से संबंधित वर्क फ्रॉम होम जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप बेरोजगार है और अच्छे करियर के साथ जीवन यापन करना चाहते है तो आप Notebook Making Work From Home Job का सहारा ले सकते है। वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए लगने वाले खर्च, लाभ के साथ-साथ मशीनरी से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Notebook Making Work From Home Job

Notebook Making Business

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी 10वीं या 12वीं पास हो और आपको रोजगार ना मिल रहा हो तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप भी वर्क फ्रॉम होम जॉब करके महीने की अच्छी कमाई करके अपना कैरियर सेट कर सकते हैं। बेहतर करियर की शुरआत करने के लिए आपको वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए संपूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में आसान शब्दों में समझाइए गई है।

Notebook Packaging (नोटबुक की पैकेजिंग)

कॉपी बनने के बाद पैकिंग की बात की जाए तो आप इसे दो तरीकों से हॉलसेल या फिर रिटेल के रूप में पैक करके बेच सकते है। हॉलसेल पैक करने के लिए बड़े पैकेट बनाए जा सकते हैं या फिर बड़े-बड़े बैग्स में डीलर की आवश्यकता के अनुसार नोटबुक पैक किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि आप रिटेल में अपना माल बेचना चाहते है तो आपको 6 या 12 कॉपी को प्रति पैकेट के रूप में पैकिंग कर विभिन्न स्टेशनरी दुकानों पर डिलीवर कर सकते हो।

यह भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024: अब युवाओं को मिलेगा घर बैठें मनचाहा रोजगार

Notebook Making Work From Home Job

आर्टिकलNotebook Making Work From Home Job
कमाई25 से 30 हजार प्रति माह
आर्टिकल का प्रकारवर्क फ्रॉम होम जॉब
विस्तृत जानकारीआर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े

Notebook Manufacturing Business Cost (नोटबुक बनाने के व्यापार के लिए कुल खर्च)

यदि आप नोटबुक बनाने के लिए व्यवसाय की स्थापना करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस में कुल खर्च 10 लाख रुपए के आसपास आयेगा। 10 लख रुपए में आपको कंपलीट सेटअप घर बैठे मिल जाएगा। इसमें आपको नोटबुक बनाने की मशीन और रॉ मैटेरियल के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी वायरिंग वगैरा सब मिल जाएगा। मात्र 10 लाख रुपए में आप अपना बड़ा बिजनेस और अपनी नई ब्रांड शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप बड़े लेवल पे सेट करके कम से कम 1 से 2 लाख रुपए प्रतिमाह कमा सकते हो।

इस बड़े व्यवसाय में आपके पास इतना पैसा नही होने पर आप इसे छोटे लेवल से भी शुरू कर सकते है। Notebbok Making Work From Home Job की शुरुआत आप 2 से 2.50 लाख से शुरू कर सकते हैं l विभिन्न विषयों के लिए विभिन्न प्रकार की कॉपियां बनाई जाती है। इसके बाद उन्हें बाजार में अच्छी कीमतों पर बेचा जा सकता है। इस व्यापार में आप कम क्वालिटी के कच्चे पेपर से कॉपी बनाकर मार्केट में लॉन्च कर सकते हैं।

आपको बता दे की क्वालिटी के अनुसार कच्चे माल की रेट लगाई जाती है। अलग अलग क्वालिटी के पेपरों से आप अलग अलग माल जैसे – नोटबुक, रजिस्टर, रफ कॉपी, डे बुक आदि अपनी नए नाम और ब्रांड के साथ मार्केट में बेच सकते हैं।

Notebook Making Machines (नोटबुक बनाने के लिए मशीनरी )

इसके लिए कई प्रकार की मशीन की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी जानकारी इस निचे दी गई है।

  • पिन अप– पिन अप मशीन की मदद से नोटबुक में पेपर को पिन किया जाता है।
  • कटर मशीन– कटिंग मशीन से पेपर्स को काटकर इनको सही साइज दिया जाता है।
  • स्क्वायर मशीन– इस मशीन की मदद से पेपर्स को एक शेप दिया जाता है।
  • ये मशीनें 4 किलोवाट के हिसाब से बिजली ख़र्च करती है, और इसे घरों में प्रयोग होने वाली बिजली से भी चलाया जा सकता है।

Place to Buy of Raw Materials (कहां से खरीदे रॉ मटेरियल)

नोटबुक बनाने के लिए रॉ मटेरियल माल आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आपको गूगल पर रॉ मटेरियल की अच्छी-अच्छी कंपनियां मिल जाएगी, जहां से आप अच्छी कीमतों और क्वालिटी के साथ रॉ मैटेरियल खरीद सकते हैं। बड़े मार्केट लेवल पर अपने व्यापार का स्टार्टअप करके Notebook Making Work From Home Job की सहायता से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार देगी कॉलेज के सभी स्टूडेंट को फ्री लैपटॉप, यहां देखें लिस्ट

Price of Raw Materials in Hindi (रॉ मटेरियल की कीमत)

रॉ मैटेरियल में दो प्रकार का पेपर काम में लिया जाता है। एक कवर के लिए और दूसरा दिस्ता (पेज बनाने के लिए) पेपर के लिए उपयोग लिया जाता है।
दिस्ता पेपर- दिस्ता पेपर की कीमत मार्केट में कम से कम ₹55 से ₹60 प्रति किलोग्राम है। इसके अलावा यह दम क्वालिटी पर भी निर्भर करता है।
गत्ता पेपर- यह पेपर कवर बनाने की काम में लिया जाता है जिसकी मार्केट में रेट ₹1 प्रति पीस है।

Notebook Making Raw Materials (नोटबुक बनाने के लिए आवश्यक रॉ मैटेरियल)

नोटबुक बनाने के लिए दो प्रकार के आवश्यक रॉ मैटेरियल काम में लिए जाते हैं। इसमें एक कोटेड (दिस्ता पेपर) और अनकोटेड (बढ़िया गत्ता) काम में लिए जाते है।

Notebook Making process (नोटबुक बनाने की प्रक्रिया)

इस आर्टिकल में दी गई संपूर्ण जानकारी के माध्यम से आप वर्ग फ्रॉम होम जॉब करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं, और अपने करियर को सेट कर सकते हैं। Notebook Makeing Work From Home Job करके महीने के 30 से ₹35 हज़ार कमा सकते है नोटबुक बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले आप (Notebook Making Work From Home Job) नोटबुक के कवर को तैयार करे फिर आप नोटबुक की जितनी लम्बाई चौड़ाई चाहतें हो उसको उसी आकार में तैयार कर ले ।
  2. अब आपको नोट्बुक के लिए कागज को तैयार करना होगा आप जितने कागज की नोटबुक बना रहे है उतने कागज निकालकर कवर के साथ रखे और उसके बाद कवर और पेपर की पिन अप मशीन की सहायता से पिनिंग शुरू करे।
  3. अब इसके बाद स्क्वायर मशीन से उसका साइज सही करे और आकार तैयार करे। मतलब नोटबुक की फिनिशिंग करके उसे स्क्वायर शेप दे।
  4. अब कटिंग मशीन से आप इसकी कटाई कर सकते हो और अगर कोई कागज ज्यादा बाहर निकल रहा है या फिर आकार में नहीं हैं उसको आप कटिंग मशीन की सहायता से ठीक कर सकते हो और इस तरह आपकी नोटबुक बनकर तैयार हो जायेगी।
  5. एक नोटबुक बनाने में ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगता है, और इस तरह आपकी नोटबुक बाज़ार में बिकने के लिए तैयार हो जाती है।

How to Apply Online In Notebook Makeing Work From Home

यदि आप भी नोटबुक मेकिंग व अन्य उत्पादो के मैन्यूफेैक्चरिंग से संबंधित अलग–अलग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए अप्लाई करने की संपूर्ण जानकारी निचे दी गई है। Notebook Makeing Work From Home Job के लिए आवेदन की डिटेल इस प्रकार है-

  • आवेदक को सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • अधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Notebook Making Work From Home Job व अन्य उत्पादो के मैन्यूफेैक्चरिंग से संबंधित अलग अलग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपको अपने पसंद की जॉब का चयन कर लेना है और उस पर आपको क्लीक कर लेना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको Register To Apply का विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लीक कर लेना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • ध्यान पूर्वक इस न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है और सब्मिट के विकल्प पर क्लीक कर लेना है।
  • क्लीक करने के बाद आपको लॉगिन डिटेल मिल जाएगी जिसकी मदद से आप पोर्टल में लॉगिन कर ले।
  • पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आपके सामने एप्प्लिकशन फॉर्म खुलके आ जाएगा जिसे ध्यान से भरना होगा।
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड कर लेने है।
  • अंत में आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लीक कर लेना है और आवेदन की रसीद प्राप्त कर इसकी प्रिंट निकलवा लेनी है।
  • इस तरह से आप स्टेप बाय स्टेप तरिके से Notebook Makeing Work From Home Job के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Notebook Making Work From Home Job

Apply OnlineClick to apply
Official Websitewww.naukri.com
Telegram ChannelJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

नोटबुक का बिज़नस कितने रूपये से शुरू कर सकते है?

नोटबुक का बिज़नस आप मात्र 2 से 2.50 लाख रूपये से शुरू कर सकते है। Notebook Making Work From Home Job की अधिक जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दी गई है।

नोटबुक बनाने का रोजगार कैसे शुरू करें?

यदि आप नोटबुक बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आपको Notebook Making Work From Home Job रोजगार की नॉलेज मिल सके।

कॉपी बनाने वाली मशीन की कीमत कितनी है?

कॉपी/नोटबुक बनाने की मशीन कई प्रकार की होती है। अगर आप फुल्ली आटोमेटिक मशीन खरीदना चाहते है, तो आप यह मशीन 3 से 5 लाख रूपये तक खरीद सकेंगे।

नोटबुक मशीन से रोज कितनी कॉपी बनती है?

नोटबुक मशीन से 1 दिन में आप 3 से 4 हजार कॉपी बना सकते है।

Notebook Making Work From Home Job के लिए पैसे कहां से लाये?

नोटबुक मेकिंग का बिज़नस शुरू करने के लिए आपके पास पैसा नहीं होने पर आप PM मोदी द्वारा संचालित नई योजना जिसमे 30 प्रतिशत सब्सिडी लोन ले सकते है।

Leave a Comment