MGNREGA Payment System Change: सभी मजदूरों के लिए बड़ी खबर, नरेगा पेमेंट में नया बदलाव, जाने पुरी अपडेट

MGNREGA Payment System Change: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे। मनरेगा रोजगार से संबंधित सरकार द्वारा नई अपडेट जारी की गई है। मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी योजना है। इस योजना का तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक 100 दिन का रोजगार सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है।

साथ ही उनके कार्य के अनुसार सरकार द्वारा इस रोजगार का पेमेंट नागरिकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। MGNREGA Payment System Change इस योजना की शुरुआत वर्ष 2006 में की गई थी।

MGNREGA Payment System Change
MGNREGA Payment System Change

Mnrega Labour Payment New Update 2024

हाल ही में सरकार द्वारा मनरेगा रोजगार में एक नया बदलाव किया गया है। पहले मनरेगा रोजगार का पेमेंट किसी के भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। MGNREGA Payment System Change क्योंकि जो मजदूरी कर रहा है। उसको उसकी मजदूरी नहीं मिल पाती थी।

ऐसे में सरकार द्वारा एक नया 1 जनवरी 2024 को नया नियम लागू कर दिया गया। जिसमें जो मजदूर मजदूरी कर रहा है उसी के आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिससे सभी मजदूरों को अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी करवा लेनी है। MGNREGA Payment System Change जिससे आपको काम करते ही तुरंत मजदूरी के पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए।

Mnrega Aadhar Based Payment System New Update 2024

पहले मनरेगा नागरिकों को मजदूरी हाथों हाथ दी जाती थी। परंतु 11 जनवरी 2024 से इस मजदूरी में गड़बड़ी होने के कारण इस पर रोक लगा दी गई है। सरकार द्वारा MGNREGA Payment System Change जिसमें आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम लागू किया गया है।

इससे मजदूरों को कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इससे जो नागरिक मजदूरी कर रहा है, केवल उसी को यह पेमेंट मिल पाएगा। MGNREGA Payment System Change महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के तहत 25 करोड लोगों को इसके तहत रजिस्टर किया गया है.

करीबन 14.32 करोड़ लोग कार्य कर रहे थे परंतु बहुत से मजदूरों का आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं होने के कारण इस नियम को लागू करने में परेशानी हो रही थी लेकिन हाल ही में सरकार द्वारा इस नियम को लागू कर दिया गया है।

MGNREGA Payment System Change Overview

योजना का नाम Mgnrega Job Card Yojana
आर्टिकल MGNREGA Payment System Change
वर्ष 2024
आर्टिकल का प्रकार Latest Update
पेमेंट देने का नया तरीका Aadhar Based Payment Mode
पेमेंट देनें का माध्यम DBT Method
उपस्थिति का नया तरीका Face Reading

आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम क्या है/मनरेगा का नया नियम क्या है

नए साल से मनरेगा योजना के तहत सभी मजदूरी का पेमेंट आधार-आधारित पेमेंट सिस्टम (ABPS) के माध्यम से किया जाएगा, MGNREGA Payment System Change जिसके लिए श्रमिकों के आधार की जानकारी उनके जॉब कार्ड से जोड़ना आवश्यक है। NREGA Aadhar Based Payment मनरेगा योजना के तहत सभी मजदूरी का पेमेंट आधार-आधारित पेमेंट सिस्टम (ABPS) के माध्यम से किया जाएगा।

PMKVY Certificate Download 2024: कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट जारी, यहाँ से डाउनलोड करें

NREGA Aadhar Based Payment System

इस नियम से कुछ मजदूरों ने बदलाव में आलोचना की है। उनका कहना है, कि उनसे उनका अधिकार छीन लिया गया है। इस तरह नरेगा में काम करने वाले मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा।

Aadhar Based Payment NREGA/1.70 करोड़ मजदूरों का रोजगार छीना

Manrega (महात्मा गांधी नेशनल रूरल डेवलपमेंट गारंटी एक्ट) योजना का तहत 24 करोड़ 80 लाख ग्रामीण रजिस्टर्ड है जो हर वर्ष 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने की हकदार होते हैं। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 के बजट में 26 हज़ार करोड़ बढ़ा दिए गया है, लेकिन मनरेगा अपडेट 2024 के अनुसार सभी अलग-अलग राज्यों में एक करोड़ से अधिक मजदूरों को अब इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

अब उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर 100 दिन का रोजगार करने का हक छीन लिया जाएगा। उन सभी लोगों का रोजगार चीन का सरकार ने कुछ बड़े कारण बताए हैं जो विस्तार पूर्वक नीचे दिए गए हैं।

मनरेगा जॉन कार्ड अपडेट 2024 : जानिए किन मजदूरों को नहीं मिलेगा फायदा

ग्रामीण विकास मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट) में देश के 25.80 करोड़ परिवार मनरेगा जॉब कार्ड से पंजीकृत है। जिनमें से 14.33 करोड़ परिवार वर्तमान समय सक्रिय है। इन सक्रिय मजदूरों ने पीछले 3 वर्ष के दौरान कम से कम एक दिन काम किया है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक फरवरी 2024 तक कुल 85.64 लाख जॉब कार्ड सिस्टम से हटा दिए गए हैं। वहीं अप्रैल 2022 से फरवरी 2024 तक 311.19 लाख जॉब कार्ड हटाए गए हैं।

MGNREGA Payment System Change/मनरेगा जॉब कार्ड हटाने के पीछे मुख्य कारण

  • फर्जी जॉब कार्ड धारक,
  • डुप्लीकेट जॉब कार्ड धारक,
  • काम करने के इच्छुक नहीं व्यक्ति,
  • वे परिवार जो स्थायी रूप से ग्राम पंचायत से स्थानांतरित हो गए हैं,
  • जॉब कार्ड में एक व्यक्ति और उसकी भी मृत्यु होने पर,

NREGA Aadhar Based Payment Kaise Check Kare

जो भी नागरिक महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य कर रहे हैं वह अपने बैंक में जाकर अपने बैंक खाते की केवाईसी करवा लेनी हैं। जिसमें आपको अपने आधार कार्ड तथा एक आईडी प्रूफ और पासवर्ड साइज फोटो लेकर बैंक अकाउंट में जाकर अपडेट करवा देना है।

Official Websitenrega.nic.in
Join TelegramChannel Link
WhatsApp Group Link

मनरेगा अधिनियम की धारा 25 क्या है?

यदि किसी भी पंचायत या महात्मा गांधी नरेगा कर्मी के पास बगैर किसी वैध कारण के जॉब कार्ड पाया जाता है MGNREGA Payment System Change तो इसे अधिनियम की धारा 25 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।

मनरेगा का पैसा कब आएगा 2024?

1 जनवरी 2024 को इस संबंध में केंद्र की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत जॉब कार्ड धारकों को उनके काम का पैसा तभी मिलेगा जब उनका बैंक खाता आधार से लिंक होगा।

100 दिन का कार्य नियम क्या है?

भारत सरकार ने 2005 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 पारित किया। यह अधिनियम ग्रामीण परिवार के उन वयस्क सदस्यों को, जो रोजगार की मांग करते हैं।

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें?

सबसे पहले आपको Gram Panchayat NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, फिर आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “Quick Access” वाले बटन पर क्लिक करें।

Leave a Comment