Free Jio Air Fiber 5G: घर बैठें लगेगा फ्री में जिओ एयर फाइबर, अब सभी फोन में मुफ्त चलेगा 5G

जिओ कंपनी ने Free Jio Air Fiber 5g सर्विस लॉन्च की है। जिसमें आपको फ्री 5G की सुविधा दी जा रही है। यदि आप नए कस्टमर हो तो आपको फ्री में जियो एयर फाइबर 5G डिवाइस दिया जाएगा। आज हम आपको Free Jio Air Fiber 5g डिवाइस को फ्री में लगवाने एवं जिओ फाइबर 5g प्लान्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

यदि आप घर बैठे फ्री में jio air fiber 5g का लाभ उठाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Free Jio Air Fiber 5G

Free Jio Air Fiber 5g Price in India

जी हां दोस्तों जियो के ग्राहकों को फ्री जियो एयर फाइबर 5G की सुविधा देने के लिए जिओ कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट चलाया है। इसके अंतर्गत सभी नए यूजर्स को 1gbps तक की स्पीड मिल रही है। यह जियो एयर फाइबर 5G डिवाइस बिना केबल के इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस डिवाइस में सिम का उपयोग होता है। रिलायंस जिओ फाइबर 5G डिवाइस की रेट की बात करें तो यह मिनिमम प्लान में 3594 का दिया जा रहा है। जिसकी वैलिडिटी 6 महीने की दी जाती है।

Jio Air Fiber Availability

जिओ कंपनी ने जियो एयर फाइबर 5G नेटवर्क फिलहाल 8 मेट्रो शहरों में लॉन्च किया है। जिनकी डिटेल इस प्रकार है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और पुणे। और अब जल्द से जल्द कंपनी द्वारा jio air fiber 5g डिवाइस को ग्रामीण और बाकी बचे शहरी क्षेत्र में लॉन्च किया जाएगा। फ्री जियो एयर फाइबर 5g डिवाइस की नई-नई जानकारी के लिए हमारे ऑफिशियल चैनल से जुड़े रहें।

Free Solar Chulha Yojana: फ्री सोलर चूल्हा योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, पूरी जानकारी

Free Jio Air Fiber Installation

यदि आप जियो एयर फाइबर डिवाइस लगाना चाहते हैं तो आपको जिओ इंस्टॉलेशन के बारे में पता होना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले आपको जिओ एयर फाइबर के लिए अप्लाई या बुक करना होगा। इसके बाद यदि आपके एरिया में जियो एयर फाइबर अवेलेबल होता है, तो वहा पर सबसे पहले उनकी टेक्नीशियन टीम आती है। और वह आपके घर पर jio air fiber installation करते हैं।

जिओ फाइबर मुफ्त में लगवाने के लिए यहां क्लिक करें – Click

Jio Air Fiber 5g Plans/ क्या है Jio Air Fiber

जियो एयर फाइबर प्लान के बारे में बात की जाए तो 6 या 12 महीने वाला प्लान लेना होगा। जिसमे आपको फ्री में जियो एयर फाइबर 5g डिवाइस दिया जाएगा। यदि आप मिनिमम 599 के रिचार्ज वाला प्लान लेते है तो आपको 30 दिन वैलिडिटी मिलती है। और 30 mbps वाला अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। अन्य जियो plans की डिटेल नीचे सारणी में दी गई है।

मोबाइल योजना की तीसरी लिस्ट जारी, जाने किन महिलाओं को मिलेगा फ्री मोबाइल

Jio Air Fiber 5g Plans

How to Get Free Jio Air Fiber 5g

  • सबसे पहले आपको जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जहां पर आपको get jio air fiber के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां आपको कुछ डिटेल्स डालनी होती है। जिसमे आप मोबाइल नंबर, पिन कोड, इंस्टॉलेशन नंबर, फ्लैट नंबर और नाम डालकर प्रोसेस के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप प्रोसीड करते है तो आपके नंबर पर OTP आता है। जिसे आपको वेरिफाई कराना होगा।
  • अब यदि आपके एरिया में जियो एयर फाइबर 5G नेटवर्क अवेलेबल है तो आपके घर पर जिओ इंस्टॉलेशन टीम द्वारा फ्री में डिवाइस लगा दिया जाएगा।
  • इसके अलावा यदि आपके एरिया में जिओ फाइबर नेटवर्क नहीं है तो आपको मैसेज प्राप्त हो जाएगा जिसमे आपको बताया जाएगा की जब भी आपके एरिया में ये नेटवर्क अवेलेबल होगा तब आपको सूचित कर दिया जाएगा।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana: खाद्य सुरक्षा योजना में नये नाम जुड़ना शुरू, अब सभी को मिलेगा राशन किट

Jio Airfiber New Connection

Official WebsiteJio.com
TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link

क्या जिओ फाइबर वायरलेस है?

जी हां दोस्तों, जिओ एयर फाइबर 5g वायरलेस है। इसमें आपको किसी ब्रॉडबैंड की तरह लाइन या केबल का कनेक्शन नहीं लेना होगा।

जिओ एयर फाइबर 5g डिवाइस किन शहरो में आ चूका है?

जियो एयर फाइबर 5G नेटवर्क फिलहाल 8 मेट्रो शहरों में लॉन्च किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और पुणे।

जिओ एयर फाइबर 5g की स्पीड कितनी है?

जिओ एयर फाइबर 5g डिवाइस की स्पीड आपको अधिकतम 1gbbps से अधिक स्पीड देखने को मिलेगी। और कम से कम 30Mbps की स्पीड आएगी।

जियो एयर फाइबर कब तक आयेगा?

Jio Air Fiber दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे में लॉन्च कर दिया गया है और अब जल्द ही जियो एयर फाइबर 5G डिवाइस बाकी बचे शहरों और ग्रामीण इलाको में लॉन्च किया जाएगा।

जिओ फाइबर में कितना जीबी डाटा मिलता है?

जिओ फाइबर में इन्टरनेट डाटा, जिओ फाइबर प्लान के अनुसार मिलता है। यदि आप 3,999 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान लेते है तो आपको 1Gbps तक की स्पीड वाला फ्री अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। साथ ही इसमें Netflix (Premium), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 19 ओटीटी का लाभ मिलता है।

जिओ फाइबर के क्या फायदे हैं?

इस 5g डिवाइस में आपको High-Speed Internet Data मिल रहा हैं।, साथ ही आपको 30 MBPS से 1 GBPS तक की Speed मिल रहा हैं। इसका Monthly Plan सिर्फ 599 रुपये से Start हो चुका है। इसमें आप 40 डिवाइस को एक साथ जोड़ सकते हैं।

8 thoughts on “Free Jio Air Fiber 5G: घर बैठें लगेगा फ्री में जिओ एयर फाइबर, अब सभी फोन में मुफ्त चलेगा 5G”

  1. Isme har mahine 599+gst = ₹700 ka charge Hai. 6 month ke minimum plan mai ₹1000 installation charge hai .

    Reply

Leave a Comment