Fasal Bima List 2023: किसानों को फसल बीमा योजना से पैसा मिलना शुरू, यहां देखें फसल बीमा लिस्ट में नाम

पूरे भारतवर्ष में 80% से अधिक जनसंख्या खेती पर निर्भर है। इसलिए भारत सरकार द्वारा किसानों को हुई फसलों में नुकसान का मुआवजा देने के लिए कहीं योजनाओं की शुरुआत की गई है ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई। Fasal Bima List 2023 इस योजना में किसानों को फसलों से हुए भारी नुकसान की भरपाई करने हेतु मुवावजा मुहया करवाया जाता है।

हालाकि खेतों में फसल नस्ट होने के कई कारण हो सकते है जैसे की कभी कभी अकाल जैसी स्थिति, ओलावृष्टि या अतिवृष्टि आदि बहुत सारे कारण। किसानों को हुए भारी नुकसान से आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु PM Fasal Bima Yojana List 2023 निकाली जाती है। यह लिस्ट गांव वाइज एवं डिस्टिक वाइज निकाली जाती है। आज आपको फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची, PMFBY District Wise List, PMFBY Village List 2023 ओर साथ ही फसल बीमा योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है।

Fasal Bima List 2023

PMFBY Village List 2023

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों को फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। यह मुआवजा विभिन्न बीमा कंपनी द्वारा दिया जाता है। सरकार द्वारा हाल ही में किसानों के अकाउंट में फसल बीमा के पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिन किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए है उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के लिए फॉर्म भरा है वह अपने फार्म का ऑनलाइन स्टेटस पता कर सकते हैं। यदि आपका फॉर्म स्वीकार हुआ है तो आपका नाम Fasal Bima Yojana List 2023 में होगा और अगर फार्म स्वीकार नहीं हुआ है तो इसके बारे में आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं Fasal Bima Yojana List 2023 का स्टेटस चेक करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।

राजस्थान फसल बीमा योजना 2023 मुख्य जानकारी

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 (PMFBY)
Higher AuthorityMinistry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India
योजना का उद्देश्यदेश के किसानों को सशक्त बनाना
आर्टीकलFasal Bima List 2023
योजना वर्ष2023
योजना लाभार्थीसभी छोटे और सीमांत किसान
Helpline Number1800-180-1551 (Toll-free)
सहायता राशिअधिकतम 2 लाख रुपये तक फसल बीमा

फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2023

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लगभग सभी किसानों को दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ रबि फसल एवं खरीफ फसल दोनों के लिए क्रियान्वित है। PMFBY योजना के अंतर्गत राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में खरीफ 2021 एवं रवि 2021-22 एवं खरीफ 2022 की फसलों के लिए 4.50 करोड़ बीमा पॉलिसीयों का विवरण दर्ज किया गया है।

Fasal Bima List 2023 PDF Download

राजस्थान में फसल बीमा योजना की शुरुआत 18 फरवरी 2016 से की गई। सभी किसान भाई अपने नजदीकी बैंक, CSC Center (ग्राहक सेवा केंद्र) एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी (Crop Insurance Company) आदि से इस योजना के अंतर्गत संपर्क कर सकते हैं। Fasal Bima Yojana List 2023 के लिए आज हम आपको आवेदन प्रक्रिया एवं इस योजना के लिए ऑनलाइन स्टेटस चेक करने संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। इसलिए यदि आप किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है या फिर किसी भी योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है।

Mukhymantri Free Laptop Yojana 2023: फ्री लैपटॉप योजना 2023 की संपूर्ण जानकारी यहां देखें

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana List

PMFBY योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु किसानो को फसल बीमा राशि के रूप में नाम मात्र प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसमें दोनों फसलों के लिए अलग-अलग बीमा राशि देनी होती है, राजस्थान सरकार द्वारा रबी फसल के लिए 1.5 परसेंट फसल बीमा राशि और खरीफ फसल के लिए 2% बीमा राशि तय कर रखी है और इसके अलावा किसान वाणिज्य एवं बागवानी जैसी फसल के लिए 5% फसल बीमा राशि का भुगतान करना पड़ता है। किसानों को फसल बीमा राशि के अलावा किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होता है।

फसल बीमा जिलेवार सूची राजस्थान का उद्देश्य

  • फसल बीमा जिलेवार सूची राजस्थान का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को लाभार्थी सूची में नाम देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।
  • अब किसानों को अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम लाभार्थी सूची में देख सकेंगे।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

PM Fasal Bima Yojana Premium Rate/फसल बीमा राशि 2023

फसलप्रीमियम राशिबीमित राशि
चना204.75 रुपए प्रति एकड़13650.06 रुपया प्रति एकड़
धान713.99 रुपए प्रति एकड़35699.78 रुपया प्रति एकड़
कपास1732.50 रुपए प्रति एकड़34650.02 रुपया प्रति एकड़
मक्का356.99 रुपए प्रति एकड़17849.89 रुपया प्रति एकड़
गेहूं409.50 रुपए प्रति एकड़27300.12 रुपया प्रति एकड़
बाजरा335.99 रुपए प्रति एकड़16799.33 रुपया प्रति एकड़
जौ267.75 रुपए प्रति एकड़17849.89 रुपया प्रति एकड़
सरसो275.63 रुपए प्रति एकड़18375.17 रुपया प्रति एकड़

PMKVY District Wise List

सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से अब तक लगभग 36 करोड़ से अधिक किसान जुड़ चुके हैं। फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म प्रत्येक वर्ष में दो बार भरे जाते हैं। एक रवि की फसल के लिए और दूसरा खरीफ की फसल के लिए। भारत के लगभग सभी राज्यों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Note :- राजस्थान सरकार द्वारा फसल बीमा योजना योजना के लिए न्यूनतम शुल्क ही लिया जाता है, 50% राजस्थान सरकार द्वारा और 50% केंद्र सरकार द्वारा बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों से 2% प्रीमियम राशि आवेदन के लिए ली जाती है।

Fasal Bima List 2023

Official Websitepmfby.gov.in
TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link

इंश्योरेंस कंपनी, जिले का नाम तथा टॉल फ्री नंबर

Insurance CompanyName District ListToll Free No.
एच.डी.एफ.सी. एर्गों जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (HDFC ARGO)जैसलमेर, सीकरएवं टोंक18002660700
एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (SBI)भीलवाड़ा, चूरू,दौसा, राजसमंद,झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर।18001232310
फ्यूचर जनरली इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (FUTUREGENERALI)बून्दी, डूंगरपुरएवं जौधपुर18002664141
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (AIC)बांरा, धौलपुर,हनुमानगढ, बाडमेर,झुंझुनू, करौलीएवं उदयपुर1800116515
बजाज एलाईंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ)अजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुरएवं कोटा18002095959
रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (RELIANCE GENERAL)जयपुर, पाली,प्रतापगढ, बांसवाड़ा,नागौर एवं भरतपुर18001024088
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (UNIVERSAL SOMPO)बीकानेर, चित्तौडगढएवं सिरोही18002005142

How do I Check My PMFBY Beneficiary List (राजस्थान फसल बीमा योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया)

फसल बीमा योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है इसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी फसल बीमा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट (Fasal Bima List 2023) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना लिस्ट देख सकेंगे।

2023 का फसल बीमा कब मिलेगा?

खरीफ वर्ष 2023 में फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी। कृषकों द्वारा प्रीमियम खरीफ वर्ष 2023 के लिए दिया जाने वाला बीमित राशि 2 प्रतिशत होगा।

फसल बीमा मुआवजा कैसे चेक करें?

पीएम फसल बीमा योजना का लिस्ट चेक करने के लिए pmfby.gov.in को ओपन करना होगा, इसके बाद application status के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर check status के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर फसल बीमा योजना की लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम देख सकते है।

2023 में फसल बीमा कब मिलेगा?

सरकार द्वारा जारी की गई Fasal Bima List 2023 यदि किसान का नाम है तो, आप निश्चित तौर पर जल्द ही अपने खाते में फसल बीमा की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment